समालखा: अलकायदा कमांडर जाकिर मूसा के पंजाब के बाद अब हरियाणा में घुसने की आशंका जताई जा रही है। इंटेलिजेंसी ब्यूरो के मुताबिक आतंकी मूसा अपने चार-पांच लोगों के साथ हरियाणा में घुसा है। जिसके बाद यह संभावना जताई जा रही है कि वह दिल्ली की तरफ जा सकता है। जिसके लिए वह पानीपत-करनाल से होकर गुजरेगा।
सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पानीपत टोल पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही पुलिस की बहुत सी टीमें चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर बनाते हुए आने-जाने वाले सभी वाहनों की अच्छे से तलाशी कर रही है। कड़ी नजर के लिए पानीपत की सीमाओं को सील कर दिया गया है। वहीं पुलिस आईबी के दिशानिर्देश से कार्य कर रही है।
इंटेलिजेंसी ब्यूरो ने उम्मीद जताई है कि ये आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की मंशा से यहां घुसे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मूसा ने 4 दिन पहले ही जम्मू कश्मीर से एसयूबी भाड़े पर ली थी।
जिसके बाद पठानकोट के माधवपुर इलाके में इन सभी लोगों ने इनोवा गाड़ी को लूटा।
