स्पोर्ट्स डैस्क : क्रिकेट के सबसे तेज फॉर्मेट यानी टी-20 में भले ही गेंदबाजों की दुर्दशा होती है लेकिन इसने बॉलिंग की एक कला ‘स्पिन’ को विशेष स्थान दे दिया है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आई.सी.सी. टी-20 बॉलिंग रैंकिंग में टॉप-5 पर सभी स्पिन गेंदबाज कायम है। यही नहीं, टी-20 के ज्यादातर रिकॉर्ड स्पिनरों के ही नाम हैं… पेश है- टी-20 रैंकिंग के टॉप-5 स्पिनर और उनका इस साल का प्रदर्शन। राशिद खान रैंकिंग लिस्ट में अभी भी टॉप पर हैं।
1. राशिद खान, अफगानिस्तान
टी-20 क्रिकेट के नंबर वन बॉलर बन गए हैं अफगानिस्तान के राशिद खान। 20 साल के राशिद के 793 रेंटिंग प्वाइंट हैं
इस साल प्रदर्शन
मैच 08
विकेट 22
इकोनमी 6.36
औसत 8.68
ओवरऑल : राशिद 35 मैच मे 66 विकेट निकाल चुके हैं। उनकी इकोनमी 6.03 तो औसत 12.43 की है।
+ प्वाइंट : राशिद ने बल्ले के दम पर भी टीम को मैच जिताए। उनके नाम 10 चौके और 9 छक्के दर्ज हैं।
2. शादाब खान, पाकिस्तान
आई.सी.सी. रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं शादाब खान। 752 रेंटिंग प्वाइंट वाले शादाब इस साल सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले बॉलर हैं।
इस साल प्रदर्शन
मैच 19
विकेट 28
इकोनमी 6.62
औसत 17.42
ओवरऑल : 29 मैचों मे 6.58 की इकोनमी के साथ 42 विकेट ले चुके हैं। उनकी औसत 17.15 है। वह 3 बार 3 विकेट ले चुके हैं।
+ प्वाइंट : अपनी गेंदबाज के दम पर 5 बार मैन ऑफ द मैच खिताब जीत चुके हैं।
3. आदिल राशिद, इंगलैंड
राशिद तीसरे स्थान पर हैं। उनके 676 रेंटिंग प्वाइंट हैं। राशिद ने इस साल क्रिकेट के तीनों फार्मेट में बढिय़ा प्रदर्शन कर सबको चौका दिया है।
इस साल प्रदर्शन
मैच 09
विकेट 12
इकोनमी 6.83
औसत 20.50
ओवरऑल : 33 मैचों मे आदिल 31 विकेट हासिल कर चुके हैं। उनकी इकोनमी 7.50 तो औसत 26.38 चल रही है।
+ प्वाइंट : अबूझ स्पिनर होने के कारण टी-20 के सबसे खतरनाक बॉलरों में से एक हैं।
4. यजुवेंद्र चहल, भारत
फील्डिंग के नजरिए से चहल भले ही कमजोर हों लेकिन वह आई.सी.सी. रैंकिंग में 669 रेंटिंग प्वाइंट के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बने हैं।
इस साल प्रदर्शन
मैच 13
विकेट 18
इकोनमी 7.90
औसत 22.83
ओवरऑल : 27 मैचों मे 7.81 की इकोनमी के साथ 44 विकेट ले चुके हैं चहल
+ प्वाइंट : बढिय़ा रिस्ट स्पिनर्स में से एक। गुगली मुख्य हथियार।
5. ईश सोढ़ी, न्यूजीलैंड
668 रेंटिंग प्वाइंट के साथ ईश ने भी इस साल धमाकेदार परफार्मेंस दी है। वह टॉप-5 पर मौजूद हैं।
इस साल प्रदर्शन
मैच 14
विकेट 11
इकोनमी 8.24
औसत 36.72
ओवरऑल : 29 मैचों मे 7.53 की इकोनमी के साथ 37 विकेट ले चुके हैं। उनकी औसत 21.10 है। वह 3 बार 3 विकेट ले चुके हैं।
+ प्वाइंट : न्यूजीलैंड के प्रमुख स्पिनर। आई.पी.एल. में लगती है बड़ी बोली। फटाफट फॉर्मेट के अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं।
इसलिए अबूझ हैं स्पिनर
1 तेज गेंदबाज लंबा रनअप लेता है। उसके पास सिर्फ 2 डिलिवरी इन या आऊट स्विंग ही प्रमुख हथियार होते हैं। इसे भांपने के लिए बल्लेबाज के पास पर्याप्त समय होता है
2 स्पिनर के पास विविधता और गेंद फैंकने के लिए समय होता है। इतने में वह बल्लेबाजों का स्टॉन्स समझ लेते हैं
3. फटाफट क्रिकेट के चलते स्पिनर खेलने की कला पर नहीं हो रहा काम
टॉप 10 विकेटटेकर में 6 स्पिनर
टी-20 के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (98) ने विकेट लिए हैं। टॉप-10 विकेटटेकर में अभी भी 10 में से 6 स्पिनर मौजूद हैं। अफरीदी के बाद श्रीलंका के लासिथ मङ्क्षलगा (92), पाकिस्तान के उमर गुल (85), सईद अजमल (85), बांगलादेश के शाकिब अल हसन (80), अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (67), श्रीलंका के अजंता मैंङ्क्षडस (66), नुवान कुलसेकरा (66), स्टुअर्ट ब्रॉड (65), अफगानिस्तान के राशिद खान (64) का नाम है।
बैस्ट फिगर भी स्पिनर का
टी-20 में बॉलिंग की टॉप-5 परफार्मेंस भी स्पिनरों के नाम पर है। सबसे ऊपर 2 बार 8 और 16 रन देकर 6-6 विकेट झटकने वाले मैंडिस चल रहे हैं। उसके बाद चहल, हेराथ और राशिद का नाम आता है।
साल दर साल सबसे ज्यादा विकेट
2018 : शादाब खान,पाकिस्तान 28
2017 : यजुवेंद्र चहल, भारत 23
2016 : जसप्रीत बुमराह, भारत 26
2015 : अहसास मलिक, न्यूजीलैंड 16
2014 : एस. बद्री, वैस्टइंडीज 19
2013 : शेम गोचे, केन्या 14
2012 : सईद अजमल, पाकिस्तान 27
2010 : डिरक नैनिस, ऑस्ट्रेलिया 27
2009 : उमर गुल, पाकिस्तान 19
(नोट : 9 सालों के दौरान 6 स्पिनर टॉप विकेटटेकर रहे, इनमें 3 पाकिस्तान के)
