हरदा-आरीओला प्रकाश पुंज समिति एवं नव प्रान्तीय विकलांग उत्थान संगठन के द्वारा सयुक्त आयोजन कर दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन छीपानेर रोड़ अल्का पूरी कालोनी के सामने साई आस्था इंटरनेशनल स्कूल में प्रातः 11 बजे से किया गया है जिसमे जिले के समस्त दिव्यांग मतदाता आमन्त्रित है कार्यशाला में विशेष रूप से जिला दिव्यांग आइकॉन राष्ट्रीय अध्यक्ष बलवीर सिंह राजपूत श्रीमति अंजू खान राष्ट्रीय सचिव जिला अध्यक्ष सन्तोष भलावी, एवं संगठन के जिला पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे उक्त कार्यशाला में अधिक से अधिक दिव्यांग मतदाता उपस्तिथ हो कर कार्यशाला को सफल बनायें।


