पाँचवी पुण्यतिथि पर किया अ.भा. गुर्जर महासभा छात्र संगठन का गठन
मकड़ाई समाचार हरदा/ अखिल भारतीय गुर्जर महासभा छात्र संगठन जिला हरदा की कार्यकारिणी का गठन आज गुर्जर गौरव स्वर्गीय सत्यम गुर्जर निवासी चारखेड़ा की पांचवी पुण्यतिधि मनाकर किया गया। इस मौके पर उन्हें याद किया गया उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर उनकी यादों को ताजा करते हुए युवा भोला गुर्जर ने कहा कि गुर्जर गौरव सत्यम गुर्जर द्वारा जो समाज हित मे युवाओ के बीच जो अलख जगाई थी। उनके सपनो को साकार करने के लिए पुनः हरदा गुर्जर समाज के युवाओं द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से गुर्जर महासभा की सहमति से समाज मे सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता चौधरी भोले गुर्जर एवं अतुल खोदरे नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें।
अध्यक्ष आयुष जी रायखेरे, कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल जी पाटिल, उपाध्यक्ष अभिषेक करोड़े, नारायण दोगने, मंत्री मनीष आंजने, सन्दीप आंजने,सचिव धीरज मांगुल्ले अभिषेक ढपकरी, मीडिया प्रभारी विजय मुकाती संगठन मंत्री रामदीन चौधरी को बनाया गया बैठक में सभी पदाधिकारियों को समाजहित व संगठन की रीति निति से अवगत कराया गया। व दायित्व सौपे। जिसमें चौधरी भोला गुर्जर जिला संयोजक एव अतुल खोदरे जिला कोषाध्यक्ष बने। समाज के वरिष्ठ जनों ने व गुर्जर महासभा ने सभी पधादिकरियो को बधाई दी।
युवाओं के आदर्श थे। सत्यम गुर्जर समाजहित में हमेशा सबसे आगे रहे
जानकारी देते हुए भोला गुर्जर ने बताया कि सत्यम गुर्जर चौधरी करीबी ग्राम चारखेड़ा के निवासी थे। सामाजिक कार्यो में हमेशा सबसे आगे रहते थे। आज से लगभग 7-8 वर्ष पूर्व अखिल भारतीय गुर्जर महासभा छात्र संगठन की कार्यकारिणी का गठन चौधरी सत्यम गुर्जर ने किया,, उन्होंने गुर्जर युवाओं के मन समाज के प्रति भावनाएँ जगायी थी, एंव युवाओ का उत्साह बढ़ाया था। चौधरी ने गुर्जर महासभा छात्र संगठन में प्रदेशाध्यक्ष के पद पर रहकर हरदा एंव प्रदेश के युवाओं का गौरव बढ़ाया था। लेकिन उनकी मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई। भोला गुर्जर ने बताया कि आज उन्होंने पुनः गुर्जर गौरव सत्यम की स्मृति में इस महासभा का पुन:निर्माण किया। ओर उनके सपने को अब युवा टीम साकार करने का कार्य करेगी।


