हरदा :- श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की महिला संगठन द्वारा दीपावली मिलन का आयोजन शनिवार को किया गया । आयोजन में सभी सामाजिक महिलाओं ने आवंला पेड़ पूजन व अन्नकूट उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया । इस आयोजन की खास बात यह रही की महिलाओं ने सामूहिक रूप से मतदान करने का तो संकल्प लिया । साथ ही मतदान के लिए सभी को प्रेरित करने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर समाज की अध्यक्ष कीर्ति सतीश तिवारी ने आवंले केे पेड़ की पूजा का महत्व समझाया। साथ ही मतदान क्यों जरूरी हैं इस पर भी प्रकाश डाला।
आयोजन के दौरान कई प्रतियोगिता भी रखी गई । जिसमें मिसेज लक्ष्मी में प्रतीक्षा उपाध्याय , ऋतु पंचारिया मिसेज स्माइलीमिसेज , मिसेज परफेक्ट प्रिया व्यास , मिसेज लक्ष्मीमाता परफेक्ट गेटउप स्वाति जोशी , एक मिनट गेम्स में निशा तिवारी प्रथम रही। इस अवसर पर सचिव किरण व्यास , कोषाध्यक्ष
ऋतु पंचारिया , सहसचिव प्रतीक्षा उपाध्याय , संगठन मंत्री साधना व्यास सहित समाज की महिलाएं उपस्थित थी।


