पेरिसः फ्रांस में पेट्रोल और डीजल की मंहगाई को लेकर हुए प्रदर्शनों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि घायलों की संख्या बढ़कर 227 घायल हो गई है। फ्रांस की स्थानीय मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। गृह मंत्रालय के नये आंकडों के अनुसार शनिवार को हुए मंहगाई विरोधी राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों में घायलों की संख्या 227 हो गयी हैं और इन प्रदर्शनों के दौरान 117 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इससे पहले फ्रांस के गृह मंत्री क्रिस्टोफे केस्टनर ने कहा कि फ्रांस में पेट्रोल और डीजल की मंहगाई को लेकर शनिवार को हुए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 106 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
स्थानीय समाचार चैनल बीएफएमटीवी के अनुसार प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने रोड जाम किया। कारों द्वारा जमा भीड़ को कुचले जाने की घटना में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गयी और कई घायल हो गये। फ्रांस में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी किये जाने के बाद लोगों का गुस्सा प्रदर्शन के रूप में फूट पड़ा। फ्रांस में इस वर्ष डीजल की कीमतों में 23 प्रतिशत और पेट्रोल की कीमतों में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
