छत्तीसगढ़ विधानसभा की दूसरे एवं आखिरी चरण के प्रचार प्रसार के लिए राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं। आज प्रचार समाप्त होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महासमुन्द में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने इशारों इशारों में विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
पीएम ने कहा कि सच्चे अर्थों में रमन सरकार को काम करने का मौका केवल साढ़े चार साल मिला क्योंकि इससे पहले दिल्ली में रिमोट कंट्रोल की सरकार थी जिन्हे अपने जिम्मेदारी का एहसास नहीं था। राज्य को फलने-फूलने का पहला अवसर तब आया जब दिल्ली में भाजपा की सरकार आयी। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की पीढ़ियों को तबाह किया। लोगों की तपस्या बेकार नहीं जाएगी।
मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि किसी ने कहा था कि नेहरू जी की मेहरबानी से एक चाय वाला पीएम बन गया। मैंने कहा कि 5 साल के लिए परिवार के बाहर के एक व्यक्ति को अध्यक्ष बनाकर देख लीजिए। देश को पता है कि सीताराम केसरी को कैसे उठाकर फेंक दिया गया था।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए इस महीने की 20 तारीख को मतदान है। इस चरण की जिन सीटों पर कल प्रचार समाप्त होगा, उनमें जनता कांग्रेस बसपा गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजीत जोगी की सीट मरवाही, कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस.सिंहदेव की सीट अम्बिकापुर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की सीट पाटन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरम कौशिक की सीट बिल्हा,विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंर अग्रवाल की सीट कसडोल,कांग्रेस प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष डा.चरणदास महंत की सीट सक्ती शामिल है।


