खंडवा: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते सभी पार्टी नेता एक दुसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। खंडवा में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक सभा के दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, मंदिर जाने से सद्बुद्धि नहीं आती है, लेकिन हो सकता है कि मंदिर भेजे जाने से उन्हें सद्बुद्धि आ जाए।
दिग्विजय सिंह के शासन को याद करते हुए विजयवर्गीय ने शिवराज सरकार की जमकर सराहना की। उन्होंने कमलनाथ के द्वारा दृष्टिपत्र को छलावा बताने पर कहा है कि, हमें प्रदेश की जनता ने जांचा है, परखा है और हमने 2003 से 2018 तक दिए गए दृष्टि पत्रों में 90 प्रतिशत जो हमने वचन किया था, वो पूरा किया था। इसलिए हमारे प्रति जनता का विश्वास है।


