हरदा :- हरदा के वर्तमान विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा रविवार को प्रातः हंडिया ब्लाक के ग्राम मंजली, अबगांव खुर्द, डगावांनीमा, जिजगांव, सोनखेड़ी, भोनखेड़ी, इकडालिया, गोगिया, गांगियाखेडी, नांदरा, आदमपुर, अजनई, बमनई, गोयत, सुरजना, में ग्रामीणजनों व समस्त कांग्रेसजनों के साथ मिलकर जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान डॉ. दोगने को ग्रामों में भारी जनसमर्थन मिल रहा है ग्रामवासीयों द्वारा जगह-जगह कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. दोगने का पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. दोगने द्वारा मतदाताओं से आशिर्वाद प्राप्त कर कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से विजय दिलाने व हरदा में फिर से कांग्रेस का परचम लहराने हेतु निवेदन किया।


