पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कार्यकाल में सबसे ज्यादा फरार आरोपियों की हुई गिरप्तारी
मोहन गुर्जर
मकड़ाई समाचार हरदा / पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार थाना प्रभारी सुभाष दरश्यामकर एवं चौकी प्रभारी सुरेखा निमोदा द्वारा बेमियादी वारंटी की तलाश धरपकड़ हेतु 2 टीम बनाई गई थी। जिसमे पुलिस टीम ने बर्षो से फरार दो अलग अलग मामलों के आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने अलग अलग जगह दबिश दी गई दोनों टीम ने एक एक बेमियादी वारंटी . राजेश झुरिया पिता रामलाल और उर्फ रतनलाल लाल निवासी जिला पंचायत के पास हरदा जो पिछले 7 साल पुराने प्रकरण मैं फरार था एवं बेमियादी वारंटी जय नारायण पिता रायसिंग निवासी काया गांव को नेमावर नर्मदा किनारे से पकड़ा जो पिछले 8 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार था दोनों बेमियादी वारंटी को माननीय न्यायालय पेश किया गया दोनों का जेल वारंट बनने से जेल दाखिल किया गया वारंटी को पकड़ने में एएसआई बी .एस . मसर्कोले संतोष बामने ,प्रधान आरक्षक राजेश रघुवंशी , अजय तिवारी , रामभोग शर्मा आरक्षक राजेश मालवीय , मनोज रघुवंशी ,दीपक रजक , विजय परते अहम भूमिका रही l

पुलिस अधीक्षक श्री सिंह के कार्यकाल में सबसे ज्यादा फरार आरोपियों की हुई गिरप्तारी
ज्ञात हो कि हरदा जिले के पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील के कार्यकाल में उनके नेतृव हरदा जिले के सभी थानों में बर्षो से फरार आरोपियों को पकड़ने के लिये जो पुलिस टीम बनाई है। इस टीम ने बर्षो से फरार आरोपी जो पुलिस की पकड़ से दूर थे। उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया और उनको जेल की सलाखों में डाल दिया। इसके अलावा गुम इंसान वाले मामलों में भी कई मामलों को दूर कर गुम इंसानों को पुलिस टीम ने तलाश कर परिजनों को सौपा है। इसके अलावा जिले में शांति व्यवस्था बनाने में भी उनकी अहम भूमिका रही। जिसकी सराहना ग्रामीणों ने की।

