हरदा/–महात्मा गाँधी हायर सेकंडरी स्कूल सेंटर पर
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान(एन आई ओ एस) के प्राथमिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम (डी एल एड) में प्रशिक्षण ले रहे अप्रशिक्षित शिक्षकों के सत्रीय कार्य(असाइनमेंट)शासकीय महात्मा गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा में कार्डिनेटर योगेंद्र ठाकुर के पास जमा किए गए इसमे सात अशासकीय विद्यालय के 90 अप्रशिक्षित शिक्षक/शिक्षिकाओ ने अपने-अपने असाइनमेंट जमा किये।


