अमतृसर: अमृतसर के राजासांसी गांव स्थित निरंकारी भवन पर हुए ग्रेनेड हमले पर पंजाब से आम आदमी पार्टी के विधायक एच.एस. फुल्का ने विवादित बयान दिया है। फुल्का ने हमले के पीछे सेनाध्यक्ष बिपिन रावत का हाथ होने का शक जताया है।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत पंजाब में आकर बोल गए थे कि राज्य पर आतंकी हमले का खतरा है। हो सकता है कि उन्होंने ही अपने लोगों से ब्लास्ट करवाया हो, ताकि उनका बयान गलत साबित ना हो। फुल्का के बयान पर अभी तक आम आदमी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता ने फुल्का के बयान को बेतुका बताते कहा कि लगता है कि फुल्का की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
वहीं, आलोचना होने के बाद फुल्का ने अपने विवादित बयान पर सफाई देते कहा कि मेरे बयान को पूरी तरह से गलत समझा गया। हम आर्मी चीफ का सम्मान करते हैं, किसी को भी निष्पक्ष जांच के बिना निष्कर्ष तक नहीं पहुंचना चाहिए।


