नई दिल्लीःअमृतसर में रविवार को राजासांसी स्थित अदलीवाला गांव में निरंकारी भवन पर आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय ने समीक्षा बैठक दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गई है। बैठक में आई.बी., रॉ और एम.एच.ए. के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस राजासांसी के समीप गांव अदलीवाल में हुए बम धमाके में 3 लोग मारे गए जबकि 22 लोग घायल हो गए थे। सुरक्षा एजैंसियों द्वारा इस हमले की जांच की जा रही है। इस हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के साथ बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया था।
