श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता के तहत आतंकियों के छिपने की जगह का भंडाफोड किया। पुलिस के अनुसार सेना की 23 पैरा और पुलिस की टीम ने पुख्ता सूचना के आधार पर एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया और उग्रवादियों के ठिकाने को ध्वस्त किया।
पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को खबर मिली थी कि शोपियां के यारवान के जंगल में दहशतगर्दों ने अपनी पनाहगाह बना रखी है और वे वहां हथियार भी छिपाते हैं। जंगल की तलाशी लेने पर हाइडआउट मिला और उसमें खाद्य सामग्री और हथियारों सहित सर्दियों में प्रयोग होने वाला सामान भी मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
