गुरुग्राम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की पूर्व कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि वह सरकार केवल घोषणाएं ही करती थी। उनका काम से कोई लेना देना नहीं है। वह कोई काम नहीं करती थी जिससे जनता का पैसा बर्बाद हो रहा था। मोदी ने कहा कि आज का दिन हरियाणा के लिए महत्वपूर्ण है। क्योकि राज्य के लोगों को 3 बड़ी सौगातें दी गई है। मोदी ने पहले तो एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। फिर बल्लभगढ़ मेट्रों और श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का उद्धाटन किया। जिससे युवाओं को प्रगति के मार्ग पर चलने के लिए बल मिल सकें।
मोदी ने कहा कि जब ये प्रोजेक्ट शुरू हुए थे तो अनुमान था कि इन पर 1200 करोड़ रूपए का खर्चा होगा। मगर देरी के कारण इसकी लागत बढ़कर 3 गुना हो गई।
विश्वविद्यालय परियोजना तीन चरणों में पूरी हुई। इस पर लगभग 1000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने रैली स्थल पर स्वंय लोगों को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि गत चार सालों के दौरान हरियाणा प्रदेश में मेरा 11वां दौरा है।
उन्होंने कहा कि केएमपी एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर लगभग 6400 करोड़ रुपये की राशि खर्च हुई है तथा इसमें से लगभग 2988 करोड़ रुपये से 3846 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है। शुरूआत में यह एक्सप्रैस-वे चार लेन का प्रस्तावित था तथा वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ था।

वहीं, सीएम खट्टर ने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार आने पर इस परियोजना के महत्व को देखते हुये न केवल इसे पुन: आरंभ किया गया बल्कि इसे छह लेन का कर दिया गया। कुल 135.650 किलोमीटर लंबे एक एक्सप्रैस-वे का 52.330 किलोमीटर का खंड पहले ही जनता के लिये खोला जा चुका है।
इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, विधायक उमेश अग्रवाल, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन और अमित आर्य, गुरुग्राम नगर निगम की महापौर मधु आजाद, पुलिस महानिदेशक बी. एस. संधु और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 4 सालों में राज्य में किए गए कामों का बखान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकार में जिस तरह काम हुआ, वो एक केस स्टडी है कि कैसे जनता के पैसे को बर्बाद किया जाता है। जब ये प्रोजेक्ट शुरू हुआ था, तो अनुमान लगाया गया था कि इस पर 1200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। आज इतने वर्षों की देरी की वजह से इसकी लागत बढ़कर 3 गुना से ज्यादा हो गई। उन्होंने कहा कि जहां साल 2014 से पहले देश में एक दिन में सिर्फ 12 किलोमीटर हाईवे बनते थे, आज लगभग 27 किलोमीटर हाईवे का प्रतिदिन निर्माण हो रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि इस हाइवे से लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य में आने-जाने के लिए दिल्ली के अंदर नहीं जाना पड़ेगा और वह दिल्ली के भारी जाम से बचते हुए निकल जाएंगे। इससे लोगों का बहुत सा समय बर्बाद होने से बच जाएगा। क्योकि अब कैनाल से पलवल तक का सफर सिर्फ डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेसवे पर 12 साल से काम चल रहा था। ये एक्सप्रेसवे आपको 8-9 साल पहले ही मिल जाना चाहिए था। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, पहले की सरकारों के जो तौर-तरीके थे, उसने इस एक्सप्रेसवे को पूरा होने में 12 साल लग गए।

