भोपाल: प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 101वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कांग्रेसियों ने इस अवसर पर स्वर्गीय इंदिरा गांधी के पदचिन्हों पर चलते हुए देश की एकता और अखण्डता की शपथ ली। संकल्प लिया कि इस देश में सांप्रदायिक शक्तियों को पनपने नहीं देंगे। प्रदेश में कांग्रेस की जनहितैषी सरकार बनाएंगे। प्रदेश और देश से साम्प्रदायिक भाजपा को उखाड़ फैंकेंगे।
इस मौके पर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बी के हरिप्रसाद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने शासनचलाने की अपनी कायशैली से पूरे विश्व में एक पहचान बनाई। श्वेत क्रांति, गरीबी हटाओ, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, वनों का राष्ट्रीयकरण, प्रीविपर्स का बंद किया जाना जैसे अनेक ऐसे क्रांतिकारी निर्णय थे, जो उन्होंने लिए। जो कार्यक्रम उन्होंने चलाए, उससे ही देश यहां तक पहुंचा है।


