भोपाल: MP विधानसभा चुनाव के लिए 8 दिन शेष बचे हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों के नेता धुआंधार प्रचार कर रहे हैं और अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित करने को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
कमलनाथ ने सोशल मीडिया ट्वीटर में लिखा है, ” हमारा वचन – हम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनबाड़ी सहायिका तथा आशा कार्यकर्ताओं को नियमित करेंगे। साथ ही मध्यान भोजन का काम करने वाले रसोइयों का मानदेय बढ़ाया जाएगा। हम स्व-सहायता समूह की महिलाओं का कर्ज माफ करेंगे।” भाजपा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए मानदेय बढ़ाने की बात को चुनाव के दौरान किया गया वादा करार दिया है। प्रदेश भाजपा नेता हितेश वाजपेयी ने कहा कि यह चुनाव के समय लॉलीपॉल करार दिया है।


