जबलपुर: शिवराज घोटाला की पोल खोलने की धमकी देने वाले कंप्यूटर बाबा ने अब शिवराज सरकार को एक बार दोबारा धमकी दी है। उनके इस ब्यान से राजनीतिक माहौल और गरमा गया है। इस संबंध में मीडिया द्वारा पूछे जाने पर राजनीतिक सुर्खियों में रहे कंप्यूटर बाबा सवालों से भागते नजर आए।
शिवराज सरकार के घोटाले की पोल खोलने की धमकी देने वाले कंप्यूटर बाबा अब दोबारा 23 तारिख को बड़ा धमाका करने की बात कह रहे हैं। इस संबंध में पूछने पर बाबा ने कहा कि हमारे घोटाला यात्रा निकालने से शिवराज सरकार डर गई थी। इसलिए उन्होंने संत समाज को नर्मदा का काम दिया। लेकिन उस पर काम पूरा नहीं होने दिया। उन्होंने शिवराज सरकार को धर्म विरोधी सरकार कहा जिसमें संतों को कीर्तन भजन करने से रोका जाता है। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस की सरकार आने से धर्म का विरोध नहीं होगा तो कंप्यूटर बाबा ने कहा कि मीडिया जनता को गुमराह करता है। उन्होंने कहा कि सारा साधु समाज 23 नंवबर को मन की बात करेगा। उनके साथी योगेन के बारे में पूछे जाने पर कंप्यूटर बाबा साफ मुकरते दिखाई दिए।
