भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने देवास में ड्युटी के दौरान दुर्घटना के शिकार हुए दो कर्मचारियों को दस-दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कान्ता राव ने देवास में चुनाव ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में कुंवर सिंह डाबर और कमल पारगी के निधन पर शोक व्यक्त किया। दोनों कर्मचारियों के परिजन को दस दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए।
कान्ताराव ने तत्कालिक सहायता के रूप में दोनों कर्मचारियों के परिजनों दो-दो लाख रुपए दिए जाने के निर्देश जिला कलेक्टर देवास को दिए हैं। 18 नवंबर को देवास में नाहर दरवाजा राजौदा चौराहे के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ था। यहां एसएसटी चैकपोस्ट पर निर्वाचन कार्य की ड्यूटी के दौरान एक ट्रक एसएसटी टीम कैम्प चेकिंग पाईंट पर पलटने से ड्यूटी पर तैनात उपयंत्री कुंवर सिंह डाबर एवं आरक्षक कमल पारगी ट्रक के नीचे दब गए। दोनों को तत्काल जिला चिकित्सालय भेजा गया था, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया था।


