मकड़ाई समाचार सिराली जिनवानिया सरपंच पति प्रदीप जी पाटिल ने आज भाजपा कार्यालय सिराली आकर कांग्रेस में जाने की खबरो का किया खंडन उन्होंने कहा की कांग्रेसियों द्वारा जबरजस्ती माला पहना दी गई मैं पहले भी भाजपा में था भाजपा में हूं भाजपा में रहूंगा एवं श्री संजय जी शाह को जिताने के लिए भरसक प्रयास करूंगा ।मेरे गांव की जनता का भाजपा में पूर्ण आस्था और विश्वास है। जनपद अध्यक्ष जगदीश जी सोलंकी ने कहा की कांग्रेसियों को अपनी इन हरकतों से बाज आना चाहिए इस प्रकार की हरकतों से कांग्रेसियों की हार की निराशा झलक रही है। उक्त जानकारी वेद प्रकाश शर्मा मीडिया प्रभारी भाजपा मंडल सिराली ने दी ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
