हरदा। रहटगांव,जहां एक ओर टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत शाह का गौर समाज के सदस्य जन्मदिन मनाकर भव्य रवागत कर रहे है।दूसरी ओर रहटगांव ग्राम इकाई अध्यक्ष गोरी शंकर गोर ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार द्वारा गौर समाज से मिल रहे समर्थन संबंधी बयान पर अपनी विपरीत प्रतिक्रया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि गौर समाज ने किसी पार्टी के पक्ष में मतदान करने का निर्णय नहीं लिया है. समाज के सभी सदस्य स्वेच्छा से अपना मतदान करने के लिए स्वतंत्र है। अपन कांग्रेस के द्वारा पत्रकारों के माध्यम से फैलाई जा रही थी अफवाह रहटगांव के गौर समाज के अध्यक्ष गौरीशंकर जी गौर के द्वारा यह स्पष्ट किया गया की गौर समाज ने किसी पार्टी विशेष को मतदान करने के लिए अपना समर्थन नहीं दिया है। गौर समाज के सभी जन अपना मतदान स्वेच्छा अनुसार कर सकते हैं। समाज के गौरीशंकर गौर ने कहा कि कांग्रेस के बयान से यहां समाज में भ्रम की स्थिति बन गई है, इससे सामाजिक बंधु सावधान रहें
गौर समाज ने फुलड़ी में मनाया जन्मदिन
ईधर गत दिनों कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत शाह का ग्राम फूलडी में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत शाह का भव्य स्वागत कर जन्मदिन मनाया जीत की शुभकामनाये दी। इस मौके सेकड़ो गौर समाज के लोग मौजूद थे।
……….


