श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने आज हुई मुठभेड़ में चार आतंकियों को ढेर कर दिया। इस दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया व एक अन्य घायल हो गया। सुरक्षा बलों को नदिगाम में आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद आतंकियों की दबिश के लिए सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
आतंकियों को सुरक्षाबलों ने सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों की गोलीबारी से दो जवान घायल हो गए, जिनमें से एक सैन्यकर्मी शहीद हो गया। फिलहाल, इलाके में गोलीबारी जारी है।


