भोपाल: MP विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है। इसी बीच राघौगढ़ के वर्तमान विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी जयवर्धन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने वोटरों से अपील की है कि वे उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे समझकर वोट ना दे, बल्कि जयवर्धन को दे। चुनाव से पहले जयवर्धन के इस बयान ने साफ कर दिया है कि जनता के बीच मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे के तौर पर नहीं बल्कि स्वयं के बलबूते पर पहचान बनाना चाहते है। खुद को साबित एवं स्थापित करने करना चाहते है।
दरअसल, कांग्रेस ने राघौगढ़ विधानसभा सीट से इस बार फिर दिग्विजय सिंह के बेटे और वर्तमान विधायक जयवर्धन सिंह को उम्मीदवार बनाया है। जिसके चलते वे लगातार जनसपंर्क कर लोगों से मिल रहे है। उनके साथ उनकी पत्नी अपने बेटे गोद में लिए हुए जयवर्धन के लिए वोट मांग रही हैं। इसी बीच जयवर्धन ने मतदाताओं से कहा कि ‘आप मुझे वोट दे ना कि दिग्विजय सिंह के बेटे को’।
साथ ही उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि निश्चित रूप से 2013 के पहले चुनाव में यह मेरे लिए एक बड़ा लाभ था, किंतु उसके बाद मुझे पता चला कि कठिन कार्य तो अब शुरू हुआ है क्योंकि तुलना शुरू हो गई है, अब मैं चाहता हूं कि लोग मुझे वोट दे।
