लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस से दूरी बनाई जाएगी।
एक टीवी चैनल पर वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कांग्रेस को घमंड आ गया है, इसके साथ ही उन्होंने तीसरे मोर्चे की वकालत की। सपा प्रमुख ने कहा कि पार्टी प्रत्येक राज्य की राजनीतिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अखिलेश के बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि हम उनका सम्मान करते हैं। वह राहुल गांधी के मित्र हैं।


