चंडीगढ़:श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की के बाद कोटकपूरा व बहबलकलां में गोलीबारी होने की जांच कर रही एस.आई.टी. द्वारा सम्मन भेजने के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार बुधवार को जांच में शामिल होने के लिए चंडीगढ पहुंच गए हैं। उनसे चंडीगढ़ में स्थित पंजाब पुलिस के मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है। उनके साथ वकील संतपाल संधू मौजूद हैं।
अक्षय को भेजे सम्मन में उन्हें अमृतसर के सर्किट हाऊस में पेश होने के लिए कहा था, लेकिन अक्षय द्वारा स्थान बदलकर चंडीगढ़ करने के आग्रह को एस.आई.टी. ने मंजूर कर लिया। अक्षय से एस.आई.टी. बेअदबी, गोलीकांड के मामले के साथ-साथ डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की फिल्म रिलीज को लेकर सवाल करेगी, क्योंकि एस.आई.टी. को एक गवाह ने अपने बयान में कहा था कि उक्त काम के लिए सुखबीर बादल के साथ 100 करोड़ रुपए की डील हुई थी।


