ब्रेकिंग
हरदा के नेहरू स्टेडियम में नानी बाई का मायरा, उधर युवाओं का भविष्य दांव पर, खिलाड़ियों ने लगाई गुहार ... मुंबई के बॉलीवुड कलाकार खंडवा पहुंचे किशोर दा की नगरी में हुआ जोरदार स्वागत मनावर: अज्ञात व्यक्ति की लाश मान नदी में मिली, कांग्रेस नेता ने साथियों के साथ शव को बाहर निकाला, पु... निमाड़ी बोली को भाषा का दर्जा दिया जाना चाहिए ---- विश्वदीप मिश्रा Crime News : पुरानी रंजिश के चलते नाबालिग ने युवक पर चाकु से किया हमला हालत गंभीर MP न्यूज: संतान प्राप्ति के चक्कर में तांत्रिक बाबा के जाल में फंसी महिला, 10 दिन तक दुष्कर्म के बाद... Sirali News : 26 सितंबर को तहसील कार्यालय का क्षेत्र के किसान करेगे घेराव, बर्बाद हो चुकी फसलों का स... Bhopal News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल में कार्यकर्ताओ को करेंगें संबोधित Big news harda:  गांजे के साथ दो युवक एक युवती पकड़ाई, करताना क्षेत्र में लाखो रुपए की चोरी की वारदा... आज दिनांक 25 सितंबर 2023 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

T20 : भारत ने जीता टाॅस, आॅस्ट्रेलिया को दिया पहले बल्लेबाजी करने का न्याैता

ब्रिस्बेन : भारत ने टाॅस जीतकर आॅस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्याैता दिया। क्रिकेट की सबसे चर्चित प्रतिद्वंद्विता के लिए रणभेरी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के आगाज के साथ बजेगी तो मैदान के भीतर और बाहर खराब दौर से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारत का पलड़ा भारी होगा। एडिलेड में छह दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए अपना दावा पुख्ता करने के मकसद से भारत का लक्ष्य तीनों टी20 मैच अपनी झोली में डालना होगा। भारतीय टीम ने नवंबर 2017 से अब तक सातों टी20 श्रृंखलाएं जीती हैं। उसे आखिरी बार टी20 श्रृंखला में जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज ने हराया था।

पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने टी20 श्रृंखला 3-0 से अपने नाम की थी, लिहाजा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़खानी विवाद से उबर नहीं सकी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर लगा प्रतिबंध कम करने से इनकार कर दिया। वॉर्नर और स्मिथ की गैर-मौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम वैसे ही कमजोर हो गई है।दोनों पर लगे प्रतिबंध के बाद से ऑस्ट्रेलिया एक भी टी20 श्रृंखला नहीं जीत सका है। उसे जून में इंग्लैंड ने हराया, जबकि जिम्बाब्वे में टी20 श्रृंखला के फाइनल में पाकिस्तान ने मात दी। इसके बाद यूएई में पाकिस्तान से द्विपक्षीय श्रृंखला 3-0 से हार गया। फिर दक्षिण अफ्रीका ने वर्षा से बाधित मैच में मात दी। अब देखना यह है कि अपनी धरती पर एक समय अपराजेय रही ऑस्ट्रेलियाई टीम वह तिलिस्म फिर कयम रख पाती है या नहीं।

क्या कहते हैं पुराने आंकड़े

इतिहास पर नजर डालें तो अाॅस्ट्रेलियाई खेमा भारत के आगे घुटने टेकता आया है। दोनों देशों के बीच 2007 से लेकर अबतक 15 मुकाबले हुए। भारत ने 10 मैचों में बाजी मारी जबकि आॅस्ट्रेलिया 5 मैच जीत पाया है। हालांकि भारत ने जो आखिरी मैच खेला था उसमें हार नसीब हुई थी। आखिरी बार दोनों का मुकाबला 10 अक्तूबर 2017 को हुआ जिसमें अाॅस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रहा।

धोनी की कमान में हुआ था आॅस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप

साल 2016 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आॅस्ट्रेलिया की धरती पर 3 मैचों की सीरीज खेली। इस दाैरान भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया आैर आॅस्ट्रेलियाई खेमा चारों खाने चित्त हो गया। भारत ने तीनों मैचों में आसानी से जीत दर्ज की थी। अब भारत के पास दूसरी बार आॅस्ट्रेलिया का उन्हीं के घर क्लीन स्वीप करने का माैका है।

तब ऐसे हारा था आॅस्ट्रेलिया-
पहला मुकाबला: 26 जनवरी 2016, भारत 37 रन से जीता
दूसरा मुकाबलाः 29 जनवरी 2016, भारत 27 रन से जीता
तीसरा मुकाबलाः 31 जनवरी 2016, भारत 7 विकेट से जीता

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत :
 विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दिनेश काॢतक, ऋषभ पंत, कृणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद।
ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), एस्टोन एकर, जैसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स कारे, नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस लिन, बेन मैकडरमोट, ग्लेन मैक्सवेल, डीआर्सी शार्ट, बिली स्टानलेक, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाय, एडम जाम्पा।

मैच की जगह

मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा।

मैच का समय

बुधवार को मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.20 बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

सोनी पिक्चर नेटवर्क लिमिटेड (एसपीएनआई) पर

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

मैच का समय : दोपहर 1.20 से।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!