पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव शुरू होने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ गई हैं। राजनीतिक मंचों से राम मंदिर का मुद्दा भी लगातार उठाया जा रहा है। वही इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सीपी जोशी ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।
भाजपा को चुनाव आते ही याद आता है राम मंदिर
जोशी ने एक्नि जी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा कि भाजपा को चुनाव आते ही राम याद आने लगते हैं। अभी इसके टाइटल का विवाद सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा राम मंदिर का निर्माण नहीं करा सकती। कांग्रेस का प्रधानमंत्री ही राम मंदिर बनवाएगा।
पीएम मोदी और सीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता ने कहा कि वर्ष 1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही उस विवादित परिसर का ताला खुलवाया था, जहां राम मंदिर स्थित है। कोई अटल बिहारी वाजपेयी ने नहीं खुलवाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जबरदस्त एंटी इन्कम्बेंसी है। इसे रोकना न तो गजेन्द्र सिंह, न ही वसुंधरा राजे और न ही नरेंद्र मोदी के बस की बात है।
नाथद्वारा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जोशी
बता दें कि 7 दिसंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसमें डॉ. सीपी जोशी उदयपुर की नाथद्वारा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी किए जाने से पहले ऐसी खबरें आई थी कि सचिन पायलट और उनके बीच कुछ नामों को लेकर अनबन हो गई है। हालांकि, बाद में दोनों द्वारा सहमति के साथ प्रत्याशियों की लिस्ट को जारी किया गया था।


