सागर: प्रदेश के सागर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंन्द्र मालथौन में भर्ती कराया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सागर रेफर किया गया हैं। ये सभी ललितपुर से सागर में टीका समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
सूत्रों के अनुसार झांसी सागर फोरलेन सडक पर टवेरा कार और हाईवा ट्राला की आमने-सामने जोरदार भिंडत हो गई। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार तीन बच्चों सहित 9 लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग होली फलदान के कार्यक्रम में शामिल होने झांसी के ललितपुर से सागर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। सूत्रों के अनुसार हाइवा गलत साइड से आ रहा था इसी बीच दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई।


