भोपाल: MP में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, BJP और SP के बाद आम आदमी पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने इसे ‘शपथ पत्र’ का नाम दिया है। इस शपथ पत्र में भाजपा-कांग्रेस की तरह किसान, महिला, युवा और रोजगार पर फोकस किया गया है। इसमें भ्रष्टाचार मिटाने, सबको बिजली, पानी, रोजगार देने, किसानों की खुशहाली, महिला सुरक्षा, महंगाई घटाने का वादा किया गया है। आप के घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किया गए हैं। खास बात ये है कि कांग्रेस और सपा के बाद आप ने भी किसानों का कर्ज माफ़ करने का ऐलान किया है।
इस मौके पर गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी को घोषणा पत्र जारी करने की जरुरत नहीं, बल्कि उसे रिपोर्ट कार्ड जारी करने की जरुरत है। एमपी की जनता को आप ने विकल्प दिया है। बीजेपी कांग्रेस को सबने देखा अब आप का काम देख लें, फिर सरकारों की तुलना करें।इसके लिए इससे पहले आप द्वारा आदिवासियों के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी किया था।
ये हैं मुख्य घोषणाएं
. गरीब परिवार को 500 रुपयों में सालभर 9 गैस सिलेंडर मिलेंगे।
. पेट्रोल डीजल पर वेट कम किया जाएगा।
. लोकपाल की नियुक्ति होगी ।
. व्यापमं, ई टेंडरिंग, खनन जैसे घोटालो की नए सिरे से जांच की जायेगी।
. दिल्ली की तरह मध्यप्रदेश में 40 सेवाय डोर टू डोर मिलेंगी।
. सरकारी खर्चे पर निजी स्कूलों की सुविधा देने का ऐलान।
. कमजोर स्वास्थ्य विभाग को मजबूत करने के लिए मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे।
. किसानों पर गोली चलाने वालों की होगी गिरफ्तारी।
. युवाओं को रोगार देने के लिए लघु उद्योग खोले जाएंगे।
. दिल्ली की तर्ज पर जारी हुआ शपथ पत्र।
. सरकार आने पर पूर्ण नशाबंदी लागू होगी।
. आप की सरकार बनने पर जनलोकपाल लागू होगा।
. राज्य परिवहन निगम को फिर शुरु किया जाएगा।
. संविदा कर्मियों को निमित किया जाएगा और पेंशन योजना फिर लागू होगी।


