मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैँ। इटली के लेक कोमो में शादी दो सिंधी और कोंकणी रीति-रिवाजों से हुई।
वहीं अब दोनों अपनी रिसेप्शन पार्टी के लिए बेंगलुरु पहुंचे चुके हैं। 21 नवंबर यानि आज दीपिका के परिवार वाले अपनी बेटी-दामाद के लिए एक खास रिसेप्शन पार्टी को आयोजित करेंगे।
हाल ही में दीपिका और रणवीर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। दरअसल, घर पहुंचने के बाद दीपवीर ने बालकनी में खड़े होकर मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं।

इस दौरान दोनों के साथ दीपिका के पापा काश पादुकोण और उनकी मां उज्जवला पादुकोण भी नजर आईं। परिवार के साथ दीपवीर की ये तस्वीरें आपका दिल जीत लेंगी।
बता दें कि 21 नवंबर यानि आज बेंगलुरु के रिसेप्शन में बॉलीवुड के स्टार्स के पहुंचने की संभावना है।
वहीं दोनों के रिसेप्शन लुक को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा दूसरी रिस्पेशन पार्टी मुंबई में 28 नंवबर को होगी।

