अमृतसरः अमृतसर निरंकारी भवन पर बम फैंकने वाले 1 आतंकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पुलिस दूसरे आतंकी की तेजी के साथ तलाश कर रही है। इस आतंकी हमले के पीछ हरमीत सिंह हैप्पी पी.एच.डी. का हाथ बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह जल्द इस मामले में प्रैस कांफ्रैंस कर सकते हैं।
शबनमदीप सिंह तैयार कर रहा था अातंकियों की फौज
हाल ही में पटियाला से पकड़ा गया खालिस्तान गदर फोर्स आतंकी संगठन से जुड़ा आतंकी शबनमदीप सिंह बेरोजगार युवकों को बरगलाकर आतंकियों की फौज तैयार कर रहा था। शबनमदीप सिंह हैप्पी पीएचडी के संपर्क में था।
क्या है मामला
गौरतलब है कि रविवार की सुबह 11:30 बजे के करीब अदलीवाल स्थित निरंकारी भवन में सत्संग के दौरान काले रंग के पल्सर पर आए 2 आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया था जिसमें प्रचारक सुखदेव कुमार के अतिरिक्त 17 वर्षीय संदीप सिंह व एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई थी और 21 श्रद्धालु घायल हो गए थे।


