मकड़ाई समाचार हरदा :- दिल्ली की पूर्व सांसद व मुख्यमंत्री शिला दिक्षित के सुपुत्र संदीप दिक्षित के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने हरदा के वर्तमान विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रामकिशोर दोगने के निवास पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार के समक्ष उपस्थित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर की साथ ही किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर द्वारा शैलेन्द्र वर्मा को प्रदेश महासचिव, राजवीर भारी को प्रदेश उपाध्यक्ष, हरिओम पटवारे को प्रदेश महामंत्री, अजय पाटील को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं भारतीय किसान यूनियन के अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा भी कांग्रेस पार्टी की सदस्ता ग्रहण की गई। जिसमें हुकुम मोरछले हेमन्त खोदरे जितेन्द्र पाटील शरण फुलरे अंकित फुलरे, आकाश छलोत्रे, रामजीवन शर्मा आशीष पटवारे संदीप मोरछले अंकित मुकाती परमानंद फुलरे शिवम फुलरे पंकज प्रजापति नरेन्द्र सोलंकी राहुल ओजट शशिकांत फुलरे हिरालाल लखोरे सहित अन्य कार्यकतागणों द्वारा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली गई साथ ही समस्त कांग्रेसजनों द्वारा कांगेस पार्टी के सभी नए सदस्यों को बधाई दी गई।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
