श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने आज सुबह सेना के कैंप पर हमला कर दिया। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की लेकिन आतंकी भागने में कामयाब रहे। इस हमले में एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली और सर्च ऑप्रेशन जारी है। मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने कुलगाम में स्कॉस्ट रिसर्च सेंटर स्थित सेना के कैंप पर गोलीबारी की।
खूफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पार पाकिस्तानी सीमा में लश्कर, जैश और हिजबुल मुजाहिद्दीन के करीब 24 आतंकी स्नाइपर हमले और बैट की साजिश को अंजाम देने के लिए पी.ओ.के. के अलग-अलग लॉन्चिंग पैड पर तैयार बैठे हैं। इनके लिए कवर फायरिंग, वर्दी, साजो-सामान का इंतजाम पाक एजैंसियों ने किया है। रिपोर्ट के मुताबिक हिजबुल मुजाहिद्दीन के 5 स्नाइपर पी.ओ.के. के दुधनियाल में लॉन्चिंग पैड पर मौजूद हैं।
कलसियान और रुमलीधारा में लश्कर के 5 स्नाइपर गाइड सरदार गुजर के साथ लॉन्च पैड पर मौजूद हैं। वहीं 6 लश्कर आतंकियों का एक अलग समूह गाइड अरशद खान की अगुवाई में पी.ओ.के. के बट्टल गांव में कैंप कर रहा है, जबकि 7-8 जैश आतंकियों का समूह पी.ओ.के. के नट्टर गांव में रुका हुआ है। भारतीय एजैंसियों ने आशंका जताई है कि ये सभी आतंकी स्नाइपर हमलों में प्रशिक्षित हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.


चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है