जबलपुर: मध्यप्रदेश में सत्ता की कुर्सी के लिए दोनों ही दलों ने ताकत लगा दी है, बरगी सीट से बीजेपी की प्रतिभा सिंह 2 बार से विधायक है तो वे फिर एक बार जनता से जीत का आर्शीवाद मांग रही है वहीं कांग्रेस के संजय यादव भी चुनावी मैदान पर अपनी ताकत झोंक रहे हैं। अब बरगी का मुकाबला रोचक बना हुआ है जबकि चुनाव को लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं लिहाजा दोनो ही उम्मीदवार अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक रहे हैं।
यहां की बरगी सीट से युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव संजय यादव मैदान पर है जो जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं उनका मुकाबला बीजेपी विधायक प्रतिभा सिंह से है, संजय यादव लगातार जीत के लिए बरगी के ग्रामीण इलाकों में लगे हुए हैं और बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। वे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के खास के होने के साथ राष्ट्रीय राजनीति में भी उनकी दखल रही है वहीं विधायक प्रतिभा सिंह 10 साल से विधायक है जो विकाश के मुद्दे को ले कर जनता से जीत का आर्शीवाद मांग रही है। उनका मानना है कि प्रदेश के साथ बरगी विधानसभा में विकास के बहुत कार्य हुए हैं जो एक बार फिर मेरी जीत तय करेंगे।


