डिंडौरी: इन दिनों प्रदेश की जनता चुनाव प्रचार-प्रसार में इस कदर रंगी हुई है कि अब तो ईद जैसे खास त्योहार भी इससे अछूते नहीं रहे। डिंडौरी जिले के मुस्लिम भाई-चारे ने भी ईद कुछ इस तरह मनाई।
जानकारी के अनुसार, जिले का गोरखपुर कस्बा कौमी एकता की मिसाल है, यहां सभी त्यौहार हिन्दू मुस्लिम भाई आपस में मिलजुल कर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। वहीं ईद मिलाद उन नबी का त्यौहार इस बार ख़ास अंदाज में मनाया गया,जुलुस के पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तिरंगे को साक्षी मानकर मतदान करने की शपथ ली है साथ ही लोगों को मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील भी की। मुस्लिम समुदाय द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने की पहल की जमकर तारीफ़ की जा रही है तो वहीँ युवा मतदाता बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।
