सिराली/ गुरूवार को टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत शाह ने जनसंपर्क रैली निकाली जिसमें उमड़ा जनसैलाब कई हजारों की संख्या में देखा गया जिसमें नगर सहित आसपास के क्षेत्र के हजारों की तादाद में किसान कांग्रेस कार्यकर्ता मजदूर व्यापारी शामिल हुए इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत शाह द्वारा राधा कृष्ण मंदिर से जनसंपर्क यात्रा निकाली गई जो नगर के गांधी चौक नया बस स्टैंड पुराना बस स्टैंड होते हुए निकाली गई। जगह जगह अंकित बाबा जिंदाबाद के नारे लगाए गए।अभिजीत शाह ने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की गई । मतदाताओं द्वारा भी पुष्प वर्षा का एवं पुष्प माला से जगह-जगह शाह का स्वागत किया गया इस मौके पर अनुसूचित जनजाति प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजा अजय शाह चुनाव प्रभारी सुभाष आचार्य कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार लखन सिंह मोर्य कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश पटेल वरिष्ठ कांग्रेस नेता हुकुम चंद भायरे अल्पसंख्यक जिला काग्रेस अध्यक्ष आमिन खान इकलाख चौहान पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश कांग्रेस सचिव उमेश पाटील ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नागू पटेल आनंद सिंह पटेल सुरेश चंद्र अग्रवाल बोस दुर्गादास पटेल हरि सिंह पटेल भूपेन्द शाह आनंद शिंदा मुकेश वर्मा संजू साद गोलू चौहान ठाकुर लाल सोलंकी पृथ्वी सिंह राजेंद्र पाटील पवन भायरे गोलू मंसूरी अख्तर अली रशीद नेता अजिज दादा कुरेशी शब्बीर अहमद हयात पटेल गंगा विशन पाटिल बालू गुप्ता बबली अग्रवाल कमल सिंह कुशवाहा भारत सिंह कुशवाह रामदीन कुशवाह रफीक खान अनवर शाह आजम खान चंपालाल कुशवाह महेंद्र सिंह कुशवाह नारयण विल्लौरे राजू काका विल्लौरे ओम प्रकाश पाराशर मौसम रानवे मधु गौर राहुल नायक शैतान सिंदा अर्जुन गुर्जर मुल्लू वर्मा मुल्लू सिंह राजपूत पप्पू मीणा सहित बूथ स्तर के किसान आदिवासी मजदूर एवं कांग्रेस कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
