सिराली/ क्षेत्र के लोकप्रिय युवा कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत शाह की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। गरीबो की मदद किसानों की आवाज उठाने में हमेशा आगे रहने वाले अभिजीत से प्रभावित होकर गुरुवार के दिन बीजेपी के अल्पसंख्यक युवा मोर्चा मण्डल सिराली के उपाध्यक्ष और छनेरा के पूर्व अल्पसंख्य युवा मोर्चा छनेरा के महामंत्री ने सिराली से कांग्रेस की सदस्यता अपने साथियों के साथ ली।
गुरुवार के कल गुरुवार के दिन बी जे पी के अल्प सख्यक युवा मोर्चा मण्डल सिराली के उपध्यक्ष शेख अफरोज और छनेरा के पूर्व अल्पसंख्य युवा मोर्चा छनेरा के महामंत्री हुसैन मंसूरी जो कि अब दीपगाव कला में ही रहने लगे हैं उनके द्वारा अपने साथियों के साथ सिराली से काग्रेस की सदस्यता ली गई इसमे शेख सलीम, शेख सलमान, शेख सद्दाम,शेख समीर,शेख सादिक,शेख सत्तार, सहित लोगो ने सदस्यता ग्रहण कर इमानदारी सेकाम करने की बात कही


