टिमरनी-दिव्यांग जन सुगम मतदान कार्यशाला एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन जनपद पंचायत टिमरनी में सामाजिक न्याय निःशक्तजन कल्याण विभाग हरदा द्वारा किया गया जिससे दिव्यांग जनो को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित एच. एस चौधरी SDM, रणजीत सिंह CEO , के .एस व्यास नायब तहसीलदार ,बलबीर सिंह राजपूत (जिला दिव्यांग आइकॉन) अध्यक्ष आरीओला प्रकाश पुंज समिति हरदा ने दिव्यांग जनो के सुगम मतदान हेतु प्रेरित किया और कहा कि दिव्यांग जन अपने मताधिकार के प्रति खुद जागृति लावे ओर अन्य दिव्यांग जनो को भी जाग्रत करे चुनाव आयोग द्वारा घर से मतदान केंद्र तक की व्यवस्था दिव्यांग जनो के सुगम मतदान हेतु की गई है दिव्यागो हेतु मतदान केन्द्र पर की रैम्प, ट्रायसिकल की व्यवस्था भी रहेगी दिव्यांग जनो को शतप्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित sdm महोदय द्वारा भी प्रेरित किया गया किया कार्यक्रम में श्रीमति अंजू खान सचिव आरीओला प्रकाश पुंज समिति हरदा डी डी आर सी से डॉ कपिल राव ,फिरोजा खान कंचन माकोड़े आदि उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
