श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के सबसे बड़े आतंकी गुट हिजबुल मुजाहिद्दीन ने श्रीनगर के बीचों-बीच लाल चौक पर बैठक की तस्वीर जारी कर सुरक्षा बलों के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आतंकियों के कमांडर ने इस बैठक के बाद कश्मीर के प्रसिद्ध लाल चौक में photo जारी कर सुरक्षा बल और सुरक्षा एजैंसियों को चुनौती दी है।
बता दें कि हिजबुल मुजाहिद्दीन ने सुरक्षा अधिकारियों को चैलेंज किया था कि वह श्रीनगर में 21 तारीख को बैठक करेगा, चाहे एजैंसियां कुछ भी कर लें। चुनौती देने के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर आतंकियों की तस्वीर वायरल हो गई। खबरों के मुताबिक उमर माजिद उर्फ हनजल्ला लाल चौक में की गई बैठक का मास्टर माइंड था।


