मेलबर्नः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। भारत ने टाॅस जीतकर आॅस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने का न्याैता दिया जो कप्तान विराट कोहली का सही फैसला साबित हुआ। भारत को मैच के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने कप्तान आरोन फिंच को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। अब डार्सी शाॅर्ट का साथ देने के लिए क्रिस लिन क्रीज पर आए हैं।
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इसका मतलब है कि युजवेंद्र चहल को फिर से प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। आस्ट्रेलिया ने चोटिल बिली स्टानलेक की जगह नाथन कूल्टर नाइल को अंतिम एकादश में शामिल किया है। 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही टीम इंडिया के लिए ये मैच करो या मरो वाला होगा, अगर भारत दूसरा टी-20 मैच भी हार जाता है तो सीरीज उसके हाथों से निकल जाएगी। लगातार सात द्विपक्षीय टी20 श्रृंखलाएं जीत चुकी विराट कोहली की टीम इस लय को बरकरार रखना चाहेगी और इसके लिए गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी संयोजन दोनों में बदलाव किए जा सकते हैं ।
गिर सकती है बारिश की गाज

श्रृंखला में पांच दिन के भीतर तीन मैच होने के कारण कमजोरियों पर काम करने का समय काफी कम है । फील्डिंग कोच आर श्रीधर एमसीजी पर होने वाले मैच से पहले खिलाडिय़ों के साथ काम नहीं कर सके होंगे । ड्रेसिंग रूम में सैद्धांतिक तौर पर ही इसके बारे में बताया गया होगा । आॅस्ट्रेलिया में मैदान बड़े होने के कारण चौके लगाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है । एकमात्र स्पिनर के रूप में एडम जाम्पा को उतारना आॅस्ट्रेलिया के लिए फायदेमंद रहा । पहले मैच में मिली जीत से अब मेजबान टीम के हौसले बुलंद होंगे । इस सप्ताह मेलबर्न में तूफानी हवाए चलती रही है और इस मैच पर भी बारिश की गाज गिर सकती है ।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, कृणाल पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद।
आॅस्ट्रेलिया : डार्सी शॉर्ट, एरॉन फिंच, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्स स्टोइनिस, बेन मैकडेरमोट, एलेक्स कैरी, नाथन नाइल, एंड्रयू टाइ, एडम जंपा, जेसन।

