पाकिस्तान के दक्षिणी शहर कराची स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास पर आज आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी भी मारे गए और पुलिस की कार्रवाई में सभी तीन आतंकवादी ढेर हो गए। इस हमले की भारत में भी काफी चर्चा है क्योंकि जिस चीनी वाणिज्य दूतावास के समीप गोलीबारी की और हथगोले फेंके गए उसकी चंद कदम की दूरी पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का घर है।
हादसे वाली जगह से दाऊद का घर 150 मीटर की दूरी पर है। चीनी वाणिज्य दूतावास कराची के क्लिफ्टन इलाके में ब्लॉक 4 के प्लॉट नंबर 20 पर स्थित है और भारत के पास दाऊद का जो पता मौजूद है वो इसी के नजदीक है। भारत के पास दादऊद का जो पता मौजूद है वो-डी 13, ब्लॉक-4, कराची डेवलपमेंट अथॉरिटी, स्कीम-5, क्लिफ्टन कराची। हालांकि पाकिस्तान इस बात से इंकार करता रहा है कि दाऊद कराची में है।
भारत में 1993 में हुए ब्लास्ट का दाऊद आरोपी है और मोस्ट वांटेड है। बता दें कि चीनी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है।
