भोपाल: कांग्रेस नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीपी जोशी के विवादित बयान के बाद राजनीति गरमा गई है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद से हमले तेज कर दिए हैं। जोशी के इस बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सफाई दी है कि, सीपी जोशी का बयान कांग्रेस पार्टी के आदर्शों के विपरीत है।
राहुल गाधी ने ट्वीट किया कि, सी पी जोशी जी का बयान कांग्रेस पार्टी के आदर्शों के विपरीत है। पार्टी के नेता ऐसा कोई बयान न दें जिससे समाज के किसी भी वर्ग को दुःख पहुंचे। कांग्रेस के सिद्धांतों, कार्यकर्ताओं की भावना का आदर करते हुए जोशीजी को जरूर गलती का अहसास होगा। उन्हें अपने बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए।
वहीं सीपी जोशी ने भी ट्वीट करते हुए अपने बयान पर खेद जताया। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के सिद्धांतों एवं कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए मेरे कथन से समाज के किसी वर्ग को ठेस पहुंची हो तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं।’
