सोनीपत: दुष्यंत समर्थकों द्वारा अाज सोनीपत में बैठक की गई, जो 9 दिसंबर को जींद में होनी वाली रैली के मद्देनजर रखी गई थी। इस बैठक में समर्थकों ने रैली को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत की। जानकारी देते हुए नेता केसी बांगड़ ने बताया कि रैली को लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है। उससे पहले नई पार्टी की घोषणा की जाएगी
उन्होंने ये भी बताया कि 27 तारीख को सोनीपत में दुष्यंत अा रहे है. जिनसे बाकि का विचार विमर्श किया जाएगा। दुष्यंत गनोर, गोहाना और सोनीपत के कुल 9 गांव का दौरा करेंगे।