हरदा/ आज हरदा जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार ने हरदा विधानसभा क्षेत् क्रमांक 135 से कांग्रेस के लोकप्रिय उम्मीदवार डॉ रामकिशोर दोगने के समर्थन में हरदा चुनाव के लिए जिला कांग्रेस हरदा का स्थानीय वचन पत्र जारी किया । इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारी सुभाषभाई आचार्य सहित प्रवक्ता आदित्य गार्गव गगन अग्रवाल एवं आकाश चंद्रवंशी दिनेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद व्यास राम कृष्ण आंजने धर्मेंद्र शिंदे सहित अन्य कांग्रेसी नेतागण उपस्थित थे ।


