goverment Ad
Goverment ad2

राहुल गांधी का BJP पर हमला, बोले- PM मोदी देश का पैसा चुराने वालों को भाई बुलाते हैं

Header Top

सागर: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के चलते मध्यप्रेदश के सागर जिले में हैं। जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, शिवराज सिंह चौहान की सरकार तवे जैसी हो गई है, अब यह इस्तेमाल करने लायक नहीं बची है। शिवराज सरकार अब लोगों में विश्वास खोती जा रही है।

नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, नोटबंदी के दौरान आम जनता की मौत हुई न कि, हिन्दुस्तान का पैसा चुराने वालों की। राहुल गांधी ने कहा कि मेहुल चोकसी नीरव मोदी और माल्या को जानबूझकर देश से बाहर जाने दिया गया।

राहुल गांधी की खास बातें….

Shreegrah
  • एक महिला ने हमारे पार्टी के कार्यकर्ता से कहा कि, रसोई का तवा 10 साल में खराब हो जाता है। उस पर पकाई रोटी जल जाती है। इसी तरह से शिवराज सिंह चौहान की सरकार तवा जैसे खराब हो चुकी है। अब हाथ से तवे को उठांकर बाहर फेंकना है और नया तवा लाना है।
  • राहुल गांधी ने कहा कि, पीएम मोदी देश का पैसा चुराने वालों को भाई बुलाते हैं, मेहुल भाई, नीरव भाई, अनिल भाई पीएम के भाई ही देश के पैसे को ले उड़े।
  • नरेंद्र मोदी ने कहा था कि, मैं हिंदुस्तान की हर महिला को गैस सिलेंडर देने जा रहा हूं। एक तरफ से सिलेंडर देते हैं दोगुने दाम पर, दूसरे तरफ सब्सिडी।
  • सरकार का काम जनता की रक्षा करना होता है। सरकार टैक्स लेती है और टैक्स से सड़क बनती है। टैक्स से सुविधाएं देकर लोगों की मदद करती है। यह पैसा गरीबों के हाथ जाता है या फिर पैसा अमीरों के हाथ जाता है।
  • पूरी दुनिया में तेल के दाम गिरते जा रहे हैं, लेकिन जब मध्य प्रदेश का युवा स्कूटर, मोटर साईकिल में पेट्रोल भरवाता है तो उसकी जेब से पैसा निकलकर सीधा नीरव मोदी, विजय माल्या की जेब में जाता है।
  • पीएम के भाषण में न किसानों की बात होती है, न युवाओं के रोजगार की बात होती और न ही भ्रष्टाचार की बात होती है। अब हो नफरत की बात करते हैं। गुस्से में बात करते हैं और झूठ में बोलते हैं। इसका कारण है कि, नरेंद्र मोदी जानते हैं जो भरोसा किसानों युवाओं का था वो टुट गया है।
  • शिवराज और मोदी के बीच एक फर्क है। शिवराज तमीज से बोलते हैं लेकिन दुःख की बात है कि नरेन्द्र मोदी तमीज से बोलना नहीं जानते।
  • मोदी अपने भाषण में गलत शब्द का प्रयोग करेंगे, झूठ बोलेंगे नफ़रत भरी बात करेंगे। क्योंकि मोदी जानते हैं कि, जो भरोसा जनता ने मोदी पर किया था वो टूट गया है। दुख होता है वो देश के प्रधानमंत्री है, उन्हें देश की जनता ने चुना है। लेकिन मैं उनके खिलाफ एक भी शब्द गलत नहीं बोलूंगा।
  • प्रधानमंत्री मोदी के दिल में घबराहट है और वही घबराहट नफ़रत में बदल रही है।
  • मोदी की सरकार में मध्य प्रदेश के युवा का पैसा नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या की जेब में जाता है। लेकिन कांग्रेस की सरकार में नीरव मोदी, मेहुल चोकसी का पैसा मध्य प्रदेश के युवा की जेब में आयेगा।
  • व्यापम घोटाले का पूरा फायदा आरएसएस के लोगों और शिवराज सिंह चौहान के परिवार को मिला है। मैंने जब गलती से पनामा पेपर में शिवराज चौहान के बेटे का नाम लिया तो तुरंत मानहानि का मामला दर्ज करा दिया, लेकिन जब व्यापम, डंपर कांड, ई-टेंडरिंग में उनका नाम लिया तब मानहानि का मामला क्यों नहीं दर्ज कराया ?
  • व्यापम घोटाले की सबसे बड़ी सच्चाई ये है कि व्यापम ने मध्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य चोरी किया है। ईमानदार युवाओं का चयन नहीं किया जा सकता है अगर उसके पास पैसा नहीं है।
  • देश के हर राज्य में बीजेपी का मुख्यमंत्री कोई न कोई चोरी करने में जुटा है। राजस्थान की मुख्यमंत्री के बेटे ने ललित मोदी से पैसा लिया, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम पनामा पेपर में आया तो यहां शिवराज चौहान व्यापम, डंपर कांड और ई-टेंडरिंग में हैं।
  • छोटे दुकानदारों ने बीजेपी की पूरी मदद की, मोदी ने उनको कहा कि, कालेधन की लड़ाई है, लाईन में खड़े हो जाओ। नरेन्द्र मोदी अब भाषण में कहते हैं छोटे दुकानदार चोर हैं।
  • मध्य प्रदेश ने अब मन बना लिया है शिवराज सिंह चौहान को हटाने का और कुछ ही महीनों के बाद 56 इंच वाले चौकीदार की सरकार भी देश की सत्ता से जाने वाली है।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!
ब्रेकिंग
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर का ऐलान पाकिस्तान को भी बना देंगे '' हिंदू राष्ट्र ''जानिए कैसे खबर जरुर पढे... कांग्रेस विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने वीडियो जारी कर कथा वाचको से माफी मांगी IPLक्रिकेट के इतिहास में पहली बार रिजर्व डे पर '' चैंपियन का फैसला '' सिर्फ बारिश ने बने विलेन इंदौर रात मे अचानक आए आंधी-तूफान से पूरा शहर अस्त.व्यस्त हो गया हार जीत का दांव लगाते 17 जुआरी गिरफतार,1 लाख 46 हजार 500 रुपये की राशि ,17 मोबाइल तथा 17 मोटरसाइकिल ... आज दिनांक 29 मई 2023 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे किसान से धोखाधड़ी ,बैंक खाते से 1लाख से अधिक की राशि निकाली, एफआईआर दर्ज सुभाष साहू कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के नगर अध्यक्ष नियुक्त एमपी बिग न्यूज : ससुराल में दामाद की गला दबाकर हत्या, ससुर और साला निकले हत्यारे, भेजा जेल बागली विधानसभा सीट मध्यप्रदेश मे कांग्रेस के लिए वर्तमान नतीजो के आधार पर सबसे कमजोर सीट है; दिग्विज...