भिंड: प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले मतदान के चलते जिले में सरकारी कर्मचारियों द्वारा डाक मत डालने की प्रक्रिया शुरु हुई। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी की बड़ी लापरवाही सामने आई जिसकी वजह से वहां मौजूद कर्मचारियों ने हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार,इस विधानसभा में लगभग 1200 से अधिक डाक मतदाता हैं जिनको कई बार मतदान का प्रशिक्षण दिया गया है और मत का प्रयोग करने के लिए फॉर्म 12 भी दिया गया। लेकिन यह नहीं बताया गया कि इस फॉर्म को कब और कहां जमा करना है। जिसके चलते अधिकांश कर्मचारियों ने फॉर्म 12 अपने पास ही रखा। लेकिन मतदान के समय कर्मचारियों को कहा गया कि जिनका फॉर्म 12 जमा हो चुका है केवल उन्हीं को मतदान करने दिया जायेगा। जिसके बाद मतदान से वंचित कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया। सूचना मिलने के बाद वर्तमान विधायक सपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर और एसपी वहां पहुंचे और उनकी कलेक्टर के साथ जमकर बहस भी हुई। इसके साथ ही वहां मौजूद कर्मचारी नारे लगाने लगे जिससे कलेक्टर ने नाराज होकर उन्हें चुप रहने की हिदायत दी।


