भोपाल: मध्य प्रदेश के सियासी रण में राजनीति के धुरंधर दिग्गज नेताओं का मेला लगा हुआ है। दिग्गजों के गढ़ में उन्हीं को घेरने का दौर जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को मौजूदा सियासत के चाणक्य माने जाने वाले BJP के अध्यक्ष अमित शाह ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ को उनके ही इलाके में चुनौती देने की कोशिश की। पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र में शाह ने कमल नाथ पर जमकर निशाने साधे। वहीं जनसभा में ज्यादातर कुर्सियां खाली पड़ी थीं। ज्यादा भीड़ नहीं जुटने के चलते शाह ने 25 मिनट में ही अपना भाषण खत्म किया और लौट गए।
कमलनाथ पर साधा निशाना
शाह ने कमल नाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वे थके हुए उद्योगपति हैं और बोलते हैं कि मोदी हिसाब दें। हम जनता को हिसाब देंगे। वे अपने आका राहुल बाबा के परिवार का हिसाब बताएं’।
