जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल को सर्वाधिक स्वच्छ तीर्थस्थल घोषित किया गया है। इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा गांधी जयंती पर मुम्बई में आयोजित ‘सफाईगिरी सम्मेलन और पुरस्कार 2018’ समारोह में माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल को सर्वाधिक स्वच्छ धार्मिक स्थल का पुरस्कार मिला। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज गुप्ता को पुरस्कार प्रदान किया।


