मकड़ाई समाचार हरदा। हरदा जिला कृषि प्रधान क्षेत्र है यहाँ कि अधिकांश आबादी कृषि पर ही निर्भर है। जैसा कि ज्ञातव्य है हरदा जिले में आगामी दिनों में नहरों का पानी छोड़ा जाना है किन्तु नहरों में सफाई अभी तक नहीं हो पायी है। कृपया आगामी फसल के लिए स्वच्छ पानी हेतु नहरो की शीघ्र सफाई करवाई जाये। प्रदेश में उर्वरक (खाद) के संकट से किसान परेशान है और आने वाले समय में यह संकट विकराल रूप लेगा। जिससे किसानो को बड़ी परेशानियो जैसे अमानक उर्वरक (DAP और NPK उर्वरको में SSP मिलाकर) की बिक्री, कालाबाजारी होगी जिस कारण किसानो को नुकसान होगा। जिले में भी यूरिया डी.ए.पी की भारी मात्रा में कमी हो रही है। जिले के किसानो को खाद समय पर ना मिलने से परेशानी हो रही है। कृपया जिले में खाद की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाये। उक्ताशय का एक लिखित ज्ञापन जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल के नेतृत्व में पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने एवं कांग्रेसजनो ने कलेक्टर को सौंपा। श्री पटेल ने बताया कि शीघ्र ही नहरों की साफ सफाई व खाद की किल्लत पर ध्यान नहीं दिया गया तो जिला कांग्रेस जिले के किसानो के हित में आन्दोलन करने को बाध्य होगी। इस दौरान ज्ञापन सौंपते समय वरिष्ठ कांग्रेस नेता भागीरथ पटेल, महेश पटेल, कैलाश पटेल, जुगल पटेल, कमल बास्ट, राकेश सुरमा, धर्मेन्द्र चौहान, योगेश चौहान, अजय सिंह राजपूत, उत्तम तेनगुरिया, मनोज कुचबंदिया सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


