मकड़ाई समाचार सिराली। नवरात्रि के इस पावन पर्व पर तिलभांडेश्वर की नगरी सिराली में मशूहर जादूगर देव श्री व एंकर सेहबाज कबीर ने दिखाये हैरतअंगेज करतब, लोग दांतो तले उँगली दबाने लगे। सिराली में नवदुर्गा उत्सव समिति गांधी चौक तिलभांडेश्वर शंकर मन्दिर समिति द्वारा आयोजित मैजिक शो में मशहूर जादूगर देव श्री ने दिखाए ऐसे हैरत अंगेज करतब। मंच संचालन प्रखर वक्ता पदम् पटेल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राहुल नायक, आर बी सगर रिटायर्ड एसडीओ नहर विभाग, जादूगर कलाकार देवश्री जी, सेहवाज कबीर, कार्यक्रम के संयोजक मोहन गुर्जर पत्रकार, तिलभांडेश्वर समिति के सोमेश जी अग्रवाल, समिति अध्यक्ष शैतान सिंह सिन्दा सहित तिलभांडेश्वर नवदुर्गा उत्सव समिति के पुजारी जी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के पूर्व माँ दुर्गे की महाआरती के बाद मशहूर जादूगर देव श्री ने जादुई दुनिया मे उपस्थित लोगों को ले गए। जहां एक से बढ़कर एक ऐसे हैरत अंगेज करतब दिखाए। नशा मुक्ति को लेकर भी कला के माध्यम से संदेश दिया गया। वही प्रसिद्ध एंकर कलाकार सेहवाज कबीर द्वारा भी नामचीन सितारों की आवाज अपने अंदाज में निकाली गई।
उपस्थित जनसैलाब ने जमकर तालियां बजाकर कलाकारों का अभिवादन किया। बच्चे महिला पुरुष बुजुर्ग सभी ने देर रात तक जादू देखा। और कार्यक्रम की जनकर सराहना की। उपस्थित जनसैलाब को देखकर विशाल कवि सम्मेलन जैसा नजारा यहां देखने को मिला। लंबे समय के बाद जादू देखने के लिये सिराली के लोग उत्सुक थे। नवदुर्गा उत्सव समिति गांधी चौक तिलभांडेश्वर शंकर मंदिर समिति से जुड़े सोमेश जी अग्रवाल, अध्यक्ष शैतान सिंह, अमित अग्रवाल सहित पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाया। वही लोगो ने मंदिर समिति की सराहना की। ज्ञात हो कि नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्ष रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कवि सम्मलेन सहित अन्य आयोजन किये जाते है।


